भागलपुर। लोदीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रिक्शा चालक 42 वर्षीय बबलू तांती का शव इशाकचक थाना क्षेत्र में लालूचक के पास से बरामद किया गया। सोमवार की सुबह उसका शव मिलने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। इशाकचक पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अक्सर घर से बाहर ही रहता था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन अपने साथ ले गए। बबलू के भाई विनय ने बताया कि वह अक्सर बीमार रहता था। परिजनों का कहना है कि एक जनवरी को वह घर गया था। घर में पत्नी से विवाद हुआ था। पत्नी ने पैसे नहीं देने पर कहा था कि परिवार को चलाना मुश्किल है। इशाकचक थानेदार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर डॉग स्क्वायड की टीम को जांच के लिए भेजा गया। एफएसएल की टीम भी वहां पहुंची।
भागलपुर : लोदीपुर के रिक्शा चालक का शव इशाकचक से बरामद
Related Post
Recent Posts