भागलपुर। बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट पर गुरुवार शाम एक अज्ञात महिला का शव नदी में बहते हुए देखा गया। बरारी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। बरारी थानेदार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और पहचान के लिए तीन दिन तक रखा जाएगा।
पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट कोर्ट में सौंपा
भागलपुर। शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में घटित घटना से संबंधित अभिलेख में एफएसएल रिपोर्ट नहीं होने पर कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने पटना से एफएसएल रिपोर्ट मंगवाकर कोर्ट में सुपुर्द कर दिया है। एफएसएल रिपोर्ट अभिलेख के साथ क्यों नहीं दी गई थी इसका पता नहीं चल सका है।
हत्या के प्रयास मामले के अभियुक्त की जमानत अर्जी खारिज
भागलपुर। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में इसी साल घटित हत्या के प्रयास मामले के अभियुक्त मुकेश कुमार की जमानत अर्जी को सीजेएम की अदालत ने खारिज कर दिया।