मेला देखने गए युवक का मिला शव, बैचिंग प्लांट ऑपरेटर का करता था काम

1200 675 23141317 thumbnail 16x9 saharsa

बांका: बिहार के बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र से एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार युवक मेला देखकर घर लौट रहा था. इसी बीच मैदान डीह के अरहर बारी से उसका शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कटोरिया थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मेला देखकर लौट रहे युवक का मिला शव

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बसमत्ता पंचायत अन्तर्गत फट्टापाथर हाट में देर रात काली प्रतिमा पूजन के साथ मेला का आयोजन और रात्री में डांस प्रोग्राम हो रहा था. युवक भी मेला देखने पहुंचा था. शव पर बुधवार सुबह लोगों की नजर पड़ी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद राय, एसआई जितेंद्र कुमार व एसआई महेश कुमार महतो सदलबल के साथ पहुंचे.

आरसीसी बैचिंग प्लांट ऑपरेटर का करता था काम

संदिग्ध अवस्था में लाश के आस-पास मोटरसाइकिल खड़ा देखकर परिजनों को बुलाया गया. छानबीन करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार बड़ी खोरीमोह गांव के चन्द्रशेखर सिंह उम्र 38 वर्ष, आरसीसी बैचिंग प्लांट के ऑपरेटर थे.

मृतक के घर में कौन-कौन है?

चंद्रशेखर सिंह अपनी पत्नी सुजाता देवी और दो पुत्र आशीष कुमार 4 वर्ष व अर्पित कुमार दो वर्ष के साथ रहते थे. बांका प्लान्ट में काम करने के लिए आना-जाना लगा रहता था. मृतक का छोटा भाई सुरज कुमार सिंह अलग रहकर दूसरे राज्य में कमाने गया था. मां पहले स्वर्गवास हो गई थी. पिता किशोरी सिंह अपनी बहन के घर धनबाद के मनडूबा गांव गया हुआ था.

परिवार में मचा कोहराम

युवक जहां काम करता था, वहीं साथ में फट्टापाथर गांव के आस-पास के लोग भी काम करते थे, जिन लोगों से युवक की दोस्ती थी. जिनके सम्पर्क के कारण मेला देखने फट्टापाथर आया था, जहां उनकी हत्या हो गई. मृतक के परिजनों गांव में हत्या के बाद कोहराम मचा हुआ है.

“मृतक के परिजन ने अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.”- अरविन्द कुमार राय, थानाध्यक्ष, कटोरिया

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.