भागलपुर : रहमतबाग में तीन दिन से लापता युवक का फंदे से लटका मिला शव

IMG 20240928 WA0089

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर पंचायत के रहमतबाग गांव स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में तीन दिन से लापता युवक का फंदे से लटका शव मिला। घटना की सूचना पाकर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। थानेदार ने इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को भी दी जानकारी पाकर सिटी एसपी के रामदास और डीएसपी टू राकेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।

दोनों पदाधिकारी ने थानेदार के साथ मिलकर लगभग आधे घंटे तक मामले की पड़ताल की और मृतक के स्वजनों से पूछताछ की। घटनास्थल का एफएसएल से जांच के बाद बॉडी को वहां से बाहर निकाला। मृतक की पहचान पुलिस ने मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी रामावतार मंडल के पुत्र राजा कुमार के रूप में की है।

मोबाइल से लड़की से बात करने पर बड़े भाई ने राजा को फटकार लगाई थी। मृतक के बड़े भाई किशन कुमार ने बताया कि हम घर रघुनाथपुर जा रहे हैं हम बोले ठीक है जाओ जब घर पर फोन किए कि राजा घर पहुंचा, तो मां बोली नहीं पहुंचा है। दो दिन से ढूंढते ढूंढते भाई को थक गए रहमतबाग स्थित मकान में पहुंचे इस मकान में भी हम दोनों ने सेंट्रिंग का काम किया था। मकान के प्रवेश द्वार के गेट पर ताला लगा था। लेकिन पीछे से मकान में प्रवेश करने का एक रास्ता है।

जब पीछे से मकान में घुसे तो देखें कि राजा फंदे से लटक रहा है। यह देख मैं बदहवास हो गया और रोने चिल्लाने लगा। इसके बाद आसपास के लोग जुट गए और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.