आखिरकार, चार दिनों बाद कटिहार के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक का शव बरामद हो गया है। दरअसल, पूर्व DRM कर्नल शुभेन्दु कुमार चौधरी का शव डाउन स्ट्रीम से बरामद हुआ है। इस हादसे के बाद कटिहार रेल मंडल में कर्मचारियों के बीच शोक की लहर है।
बताया जाता है कि पूर्व DRM कर्नल शुभेन्दु कुमार चौधरी अरुणाचल प्रदेश के निरीक्षण के दौरान परशुराम कुंड में गिरने के बाद लापता हो गए थे। इस हादसे के बाद रेल मंत्रालय NDRF, गोताखोरों और स्थानीय प्रशासन की मदद से लापता पूर्व DRM की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान परशुराम कुंड के डाउन स्ट्रीम में मछुआरों ने एक शव को पानी मे तैरता देखा, जिसके बाद उनके शव को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया।