BhagalpurBihar

घर से फरार लड़का-लड़की ने बताई मजबूरी, फिर गांव वालों का भी पिघल गया दिल; करा दी दोनों की शादी

नवगछिया के  रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में घर से फरार लड़का-लड़की की ग्रामीणों ने शादी करा दी। रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी प्रसादी मंडल के पुत्र चंदन कुमार और भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी संजय मंडल की पुत्री जुली कुमारी है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व लड़का लड़की अपने-अपने घर से शादी की नीयत से फरार हो गए थे। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो एक रिश्तेदार के यहां दोनों ठहरे हुए थे। लड़की वालों ने जब लड़के से पूछा कि क्यों लड़के लेकर फरार हुआ था? तब लड़का और लड़की ने बताया कि दोनों एक साल पूर्व से ही प्रेम कर रहे थे।घर वालों के डर से दोनों घर से फरार हो गए थे। वहीं लड़की वालों ने लड़के के परिजनों को सूचना दी और बुधवार की दोपहर भवानीपुर कली मंदिर के पास शिव पार्वती के मंदिर में सैकड़ो ग्रामीणों के बीच दोनों की शादी करा दी। फिर खुशी-खुशी लड़की को लड़के के साथ विदा कर दी।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को 22309 अप हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कोलकाता में रहने वाली दो नाबालिग बच्चियों को बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अपने तय समय दोपहर 2:05 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म संख्या पांच पर ट्रेन के खड़ी होने के बाद आरपीएफ गश्ती टीम ने ट्रेन में प्रवेश किया।

ट्रेन के एस्कार्ट प्रभारी ने उन्हें ट्रेन से बरामद दो नाबालिग बच्चियों को सौंपा। कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद सुरक्षा दृष्टिकोण से दोनों बच्चियों को रेलवे चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया गया है। इसी बीच आरपीएफ ने भागलपुर स्टेशन से एक नाबालिग लड़के को भी बरामद किया। उसे भी चाइल्ड हेल्प लाइन को सौपा गया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास