परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व लड़का लड़की अपने-अपने घर से शादी की नीयत से फरार हो गए थे। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो एक रिश्तेदार के यहां दोनों ठहरे हुए थे। लड़की वालों ने जब लड़के से पूछा कि क्यों लड़के लेकर फरार हुआ था? तब लड़का और लड़की ने बताया कि दोनों एक साल पूर्व से ही प्रेम कर रहे थे।घर वालों के डर से दोनों घर से फरार हो गए थे। वहीं लड़की वालों ने लड़के के परिजनों को सूचना दी और बुधवार की दोपहर भवानीपुर कली मंदिर के पास शिव पार्वती के मंदिर में सैकड़ो ग्रामीणों के बीच दोनों की शादी करा दी। फिर खुशी-खुशी लड़की को लड़के के साथ विदा कर दी।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को 22309 अप हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कोलकाता में रहने वाली दो नाबालिग बच्चियों को बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अपने तय समय दोपहर 2:05 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म संख्या पांच पर ट्रेन के खड़ी होने के बाद आरपीएफ गश्ती टीम ने ट्रेन में प्रवेश किया।
ट्रेन के एस्कार्ट प्रभारी ने उन्हें ट्रेन से बरामद दो नाबालिग बच्चियों को सौंपा। कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद सुरक्षा दृष्टिकोण से दोनों बच्चियों को रेलवे चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया गया है। इसी बीच आरपीएफ ने भागलपुर स्टेशन से एक नाबालिग लड़के को भी बरामद किया। उसे भी चाइल्ड हेल्प लाइन को सौपा गया।