रील्स बनाने के लिए दरोगा की कुर्सी पर बैठा लड़का, अब वीडियो वायरल होने के बाद बोला- गलती हो गई

IMG 7285 jpeg

इन दिनों सोशल मीडिया पर रिल्स बनाकर खुद को फेमस करने का एक अलग सा ट्रेंड चल पड़ा है। इसको लेकर युवक-युवतियां कानून को भी अपने हाथों में लेने से परहेज नहीं कर रही है। ऐसे में ताजा मामला जमुई से निकलकर सामने आया है। जहां  एक युवक ने रिल्स बनाने के चक्कर में कानून को ही अपने हाथों में ले लिया है। अब इसको लेकर चर्चा का बाजार काफी गर्म है।

दरअसल,गिद्धौर पुलिस के द्वारा लोगों की सुरक्षा मुहैया से लेकर किए जाने वाले दावे की हकीकत सोशल मीडिया पर वायरल एक रिल्स के जरिए देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर रिल्स वायरल होने के बाद गिद्धौर थाना की पुलिस की काफी फजीयत हो रही है। लोगों में अब यह चर्चा होने लगी है कि जो पुलिस दूसरे को सुरक्षा देने की बात करती है उसकी कुर्सी खुद से खतरे में है।

यहां खुलेआम एक मनचला युवक थाना में घुसकर थानेदार के कुर्सी पर बैठकर भोजपुरी अश्लील गानों पर रिल्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है जिससे जमुई पुलिस और गिद्धौर थाने की पुलिस की सुरक्षा के दावे और हकीकत का फैसला साफ दिख रहा है। वही वीडियो वायरल होने के बाद जमुई एसपी चंद्रप्रकाश में जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

इधर, इस वायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि युवक की गिद्धौर बाजार का ही रहने वाला है और उसका नाम गोलू कुमार है और उसकी मां गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स का काम करती है और इस परिवार पर गिद्धौर के बड़े हस्ती का हाथ है। इस वजह से युवक ने थाने में घुसकर इतनी बड़ी सुरक्षा में सेंधमारी की है।

इधर अब देखना यह होगा कि पूरे मामले को लेकर किस तरह से जमुई पुलिस कार्रवाई करती है या फिर बड़े हस्ती के सामने लीपा पोती करके छोड़ दिया जाता है। लिहाजा ऐसे में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो और भी युवाओं में पुलिस के प्रति गलत मैसेज जरूर जाएगा। जबकि, पुलिस खुद इस तरह के वीडियो पोस्ट करने कि मनाही को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती है।