नरकटियांगज(प.चं.)। आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली 15274 डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की पिछली बोगी में शुक्रवार दोपहर धुआं के साथ आग की चिंगारी निकलने से अफरातफरी मच गई। घटना नरकटियागंज-बेतिया खंड पर नरकटियागंज-साठी के बीच स्थित हरसरी गांव के समपार फाटक के समीप की है। ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों को नीचे उतार कर जांच की गई। जांच में पता चला कि े ट्रेन के रवाना होने के बाद पीछे वाली बोगी का ब्रेक ब्लॉक हो गया। इसके कारण पहिए से चिंगारी के साथ धुंआ निकलने लगा था। इस घटना के कारण आधा घंटा तक समपार फाटक पर ट्रेन रुकी रही।
आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस का ब्रेक फंसा, निकला धुआं


Related Post
Recent Posts