नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम बजट पेश होने के बाद शनिवार को कहा कि मध्यम वर्ग हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बसता है। आम बजट में भारत को वर्ष 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने की झलक दिखती है। ये बजट नरेंद्र मोदी सरकार के विजन का ब्लू प्रिंट है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बजट में हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है। किसान, मध्यम वर्ग, स्वास्थ्य, स्टार्टअप, नवाचार और निवेश को प्राथमिकता दी गई है। बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप है। उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये की आय तक कोई कर नहीं लेने के फैसले से देश के एक बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा। यह वर्ग देश की तरक्की के मार्ग को प्रशस्त करेगा। जेलों के आधुनिकीकरण के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट आवंटित होने के बाद गृह मंत्री ने कहा कि यह देश की जेलों और आपराधिक न्याय प्रणाली को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
युवाओं के सपनों को पंख गृह मंत्री ने कहा कि बजट में युवाओं के सपनों को पंख लगे हैं। अगले पांच वर्ष में 75 हजार मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी। देश के पांच आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। विज्ञान और मेडिकल के क्षेत्र में तरक्की कर देश को नए मुकाम पर ले जाने का खाका सरकार ने तैयार कर लिया है।
बिहार को मिली है कई सौगात गृहमंत्री
शाह ने बिहारवासियों को बधाई दी है। शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर गृह मंत्री ने कहा कि बजट 2025 में मोदी सरकार ने बिहार वासियों को महत्वपूर्ण उपहार दिए हैं। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी। मिथिलांचल की पश्चिमी कोशी नहर परियोजना पर काम होगा। आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा।
रोजगार का केंद्र होगा
शाह ने एक्स पर लिखा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी इंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना होगी। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट संबंधी निर्णयों से आने वाले समय में बिहार शिक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, किसान कल्याण और रोजगार का केंद्र बनने वाला है।