बजट से न्याय के साथ विकास का संकल्प मजबूत होगा : नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar samratCM Nitish Kumar samrat

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का बिहार बजट न्याय के साथ विकास के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार अपने राजकोषीय संसाधनों के समुचित प्रबंधन से बिहार के आर्थिक विकास को गति देगी। सड़कों का चौड़ीकरण कर आवागमन की सुविधा को बेहतर किया जायेगा। युवाओं को रोजगार देने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे।

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के इस बजट में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। यह एक सम्पूर्ण, समावेशी एवं विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है। इस साल बिहार का बजट तीन लाख 17 हजार करोड़ रुपये का है। बिहार की विकास दर 14.5 प्रतिशत रही है। सीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था को समावेशी, तीव्र एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में बिहार बजट 2025-26 अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। जहां एक ओर हर जिले को चार-लेन सड़क से जोड़ा जायेगा, वहीं राज्य के लोगों के लिए सस्ती एवं सुलभ वायु सेवा उपलब्ध कराने के लिए बजट में कई प्रावधान किये गये हैं। विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना से राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणात्मक सुधार आएगा।

बिहार नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 जुलाई 2024 को केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद पेश किये गये बजट में बिहार को विशेष आर्थिक मदद दी गयी थी। पुन एक फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2025 में बिहार की विभिन्न विकास योजनाओं तथा बिहार के लोगों के हित का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। केंद्र सरकार की इस सहायता तथा राज्य सरकार के अपने बजटीय प्रावधानों से बिहार के विकास को और गति मिलेगी और बिहार नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp