मध्य विद्यालय मिरहट्टी सुल्तानगंज का भवन पुरी तरह जर्जर, कभी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते स्कुली बच्चे

Screenshot 22

भागलपुर सुल्तानगंजप्रखंड के मिरहट्टी पंचायत के मध्य विद्यालय मिरहट्टी का भवन पुरी तरह जर्जर होने पर डर डर कर छात्र एंव छात्राएं कर रहे पढन पाढन इसको लेकर स्कूल भवन में ग्रामीणों ने सामुहिक होकर शिक्षकों के साथ संयुक्त बैठक करते हुए जिला पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, एंव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भवन निर्माण का किया मांग| मांग पुरा नही होने पर होगा आनदोलन | इसको लेकर ग्रामीणों एंव बच्चों ने भी कहा कि स्कूल का भवन पुरी तरह जर्जर होने पर बरसात एंव अन्य दिनों में टुटु कर गिर रहा है स्कूल के बच्चे भी घायल हो रहें हैं|

बरसात के दिन में स्कूल के बच्चे भींग जातें हैं| अगर विभाग के द्वारा भवन निर्माण नहीं किया गया तो जर्जर भवन के चपेट में बच्चों के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है| विभाग के द्वारा भवन का निर्माण जल्द नहीं किया गया तो बडा आनदोलन होने की बात कही| स्कूल के प्रधानाध्यापक दयानंद दास, जिला परिषद अरुण दास, पुर्व मिरहट्टी मुखिया मदन मंडल ने कहा कि विद्यालय का भवन पुरी तरह जर्जर है| भवन निर्माण के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है|

तब पर भी कोई कार्यवाही विभाग के द्वारा नहीं होने पर भवन टुट टुट कर चट्टान गिर रहा है| बच्चों के साथ कभी भी बड़ा दुर्घटना हो सकती है| इसका जिम्मेदार पदाधिकारी होगें| और ग्रामीण , एंव स्कूल के बच्चे ने जमकर हंगामा करते हुए पदाधिकारीयों भवन निर्माण की मांग करते हुए नारेबाजी किए| इस दौरान शिक्षक, शिक्षिका, ग्रामीण, स्कुली बच्चे मौजूद थे| आपको बताते दे कि इस विघालय में दो विघालय सिप्ट है | स्कूल में कुल छात्र एंव छात्राएं 1840 है| कमरा एंव शिक्षक, शिक्षिका की कमी है| इस विघालय में मात्र प्रधानाध्यापक लगाकर आठ शिक्षक एंव शिक्षिका है ऐसे में बच्चों को पढन पाढन में परेशानी हो रही है|

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.