यूपी के आगरा में सोमवार रात बीच सड़क पर एक कार अचानक से धू-धूकर जलने लगी। चंद पलों में कार आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर कार में भीषण आग लग गई। कार के अगले हिस्से से अचानक तेज लपटें निकलने लगी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
कार में जैसे ही आग लगी, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए फौरन कार से कूदकर अपनी जान बचाई और उसके बाद देखते ही देखते पूरी कार आग के तेज लपटों में घिर गई। आग की लपटे इतनी भीषण थी कि राह चलते लोगों में अफरा तफरी मच गई। सड़क के दोनों ओर जाम जैसी स्थिति बन गई और सड़क पर खड़ी कार जलती रही।
सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। घटना थाना ताजगंज क्षेत्र के सर्किट हाउस चौराहे के पास की है। अचानक कार में लगी आग की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी होगी। दमकल की गाड़ी ने कार में लगी भीषण आग को बुझाया तब जाकर रास्ता सुचारु रूप से चालू हो सका।