हादसे की शिकार हुई बारात जा रही बस, दो दर्जन से अधिक बाराती घायल; दो की हालत नाजुक

IMG 3644IMG 3644

बेगूसराय | 21 अप्रैल 2025: बिहार के बेगूसराय जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिससे दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव के पास हुई इस घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।

बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी

जानकारी के अनुसार, यह बारात वैशाली जिले से तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव जा रही थी। बारात जैसे ही गंतव्य के पास पहुंची, अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। बस पलटने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दो बारातियों की हालत गंभीर, बाकी अस्पताल में भर्ती

घटना में घायल हुए सभी बारातियों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस से बाहर निकाला गया और अलग-अलग निजी क्लीनिक, पीएचसी और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।

शादी की खुशियां बदलीं मातम में

बताया जा रहा है कि वैशाली निवासी उदय कुमार की शादी बेगूसराय के अयोध्या गांव निवासी अशोक पंडित की बेटी से होनी थी। बारात अभी गांव में पहुंची भी नहीं थी कि हादसा हो गया, जिससे शादी की रौनक गम में तब्दील हो गई।

पुलिस जांच में जुटी, बस जब्त

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस के अनियंत्रित होने का कारण तकनीकी खराबी या ओवरस्पीड बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों ने निभाई इंसानियत

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्यों में अहम भूमिका निभाई और घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया। उनकी तत्परता से कई जिंदगियों को समय पर उपचार मिल सका।

फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है। घटना ने एक बार फिर से सड़कों पर चल रही सार्वजनिक परिवहन वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

whatsapp