Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

व्यापारी का अपहरण कर ला रहे बदमाशों की कार का एक्सीडेंट, पुलिस को देख फरार हुए बदमाश

ByRajkumar Raju

मई 23, 2024
IMG 20240521 083218

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क इलाके में एक स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसी वक्त गश्त लगा रही पुलिस वैन जब कार के पास पहुंची तो उसमें सवार लोग फरार हो चुके थे। पुलिस को कार में एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के बल्लभगढ़ से बीती रात बदमाशों ने एक व्यापारी का अपहरण कर लिया था। बदमाश व्यापारी को उसकी स्कॉर्पियो कार में ही बंधक बना कर ले जा रहे थे। बदमाशों ने इस दौरान व्यापारी के साथ मारपीट भी की और उसके हाथ पैर बांध दिए थे।

हालांकि, थाना नॉलेज पार्क इलाके में पहुंचने के बाद कार अचानक अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर पर चढ़ गई। इलाके में गश्त कर रही पीसीआर वैन मौके पर पहुंच गई। कार में सवार दो लोग फरार हो गए और पुलिस को एक व्यक्ति घायल अवस्था में कार के अंदर मिला। पुलिस ने घायल व्यापारी को रेस्क्यू कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस अपहरण की साजिश में शामिल और फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *