झाझा (जमुई)। झाझा-सिमुलतला रोड पर झाझा थाना के नरगंजो स्थित चिरैया पहाड़ी के समीप गुरुवार की दोपहर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। सभी मृतक झाझा के सत्तीघाट के रहने वाले थे। नव वर्ष को लेकर पिकनिक मनाकर लौटने के दौरान खाई में पिकअप वैन के गिरने से हादसा हुआ।
पीड़ित परिजनों के अनुसार गुरुवार की सुबह दस बजे सत्ती गांव के 15 से 20 युवाओं की टोली गाने-बजाने के साथ नए साल को लेकर पिकनिक मनाने के लिए मालवाहक पिकअप वैन से नरगंजो के आगे किसी स्थान के लिए निकली थी। दोपहर बाद जब वे लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे इसी दौरान नरगंजो चिरैया पहाड़ी के पास उनकी वह गाड़ी पलट कर सड़क के करीब दस फीट नीचे एक खाई में जा गरी थी। इसमें चार युवकों की मौत गई जबकि दो अन्य युवक जख्मी हो गए। मृतकों में सत्तीघाट के मो. चांद (20 वर्ष), मो. किताबुल उर्फ सिरनिया (30 वर्ष), मो. अरमान और मो. तबरेज (13 वर्ष) शामिल हैं। जबकि दो घायलों मो. हसनैन और मो. शाहिद को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक एवं घायलों के परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।