भागलपुर। पांच नवंबर की रात अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन निवासी आलम खान (16 वर्ष) की अपहरण कर हत्या मामले का सिटी एसपी डॉ. के रामदास ने शनिवार को खुलासा किया। हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंगलिश चिचरौन निवासी शाहिद राजा उर्फ राजू , गोराडीह निवासी सिंटू कुमार और सुल्तानगंज मिरहट्टी निवासी सिकंदर यादव को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी ने बताया कि यह फिरौती का नहीं बल्कि प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या का मामला है। शाहिद राजा उर्फ राजू और सिंकदर यादव के खिलाफ कई अपराधिक इतिहास हैं। इस सबंध में सिटी एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद करीब एक दर्जन व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पुलिस की टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाला। 72 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन कर लिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि शाहिद की भांजी के साथ मृतक का प्रेम-प्रसंग था जो शाहिद और उसके संबंधियों को मंजूर नहीं था। पांच नवंबर को शाहिद राजा उर्फ राजू के द्वारा सिटू कुमार के मोबाइल से फोन कर आलम को बुलाया गया। राजू और उसके सहयोगियों ने महेशी बहियार में उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मृतक के मोबाइल से राजू ने मृतक के भाई को फोन कर पांच लाख फिरौती मांगी थी।
ढाई साल पूर्व दोस्त की भी गला दबाकर की थी हत्या
अकबरनगर। मो. आलम के हत्या के मुख्य आरोपी शाहिद राजा उर्फ राजू ने 28 मार्च 2022 को मकन्दपुर निवासी अपने दोस्त शुभम की गला दबाकर हत्या की गई थी। शाहिद राजा ने अपनी प्रेमिका से शुभम की नजदीकियां बढ़ता देख बर्दाश्त नहीं हुआ। जिसके बाद उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर शुभम की हत्या कर दी। साथ ही शव को इंग्लिश चिचरौन बाइपास के समीप कटलिया बहियार में दफना दिया। जिसके कारण उसे जेल भी हुई थी।