भागलपुर : औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अन्तर्गत चोरी की गई सरकारी पिस्टल, कारतूस कांड का उद्भेदन, 05 अपराधकर्मी गिरफ्तार तथा पिस्टल, मैगजिन, लैपटॉप बरामद

Screenshot 2025 04 03 23 44 40 079 com.whatsapp editScreenshot 2025 04 03 23 44 40 079 com.whatsapp edit

भागलपुर: दो मार्च को औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अन्तर्गत औद्योगिक थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० कन्हैया कुमार के किराये के मकान से सरकारी पिस्टल, 35 राउन्ड गोली, लैपटॉप, आभूषण, नगद आदि की चोरी की घटना घटित हुई थी। इस संबंध में पु०अ०नि० कन्हैया कुमार के आवेदन के आधार पर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में पंजीकृत किया गया था। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में एक SIT गठित की गई SIT टीम द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर मो० अफजल एवं जाकिर हुसैन को राधानगर थाना क्षेत्र (झारखंड) की निशानदेही पर चोरी की गई मोबाइल बरामद किया गया। इसी क्रम में 2 अप्रैल को पृथ्वी कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा पृथ्वी के निशानदेही पर क्रांति शर्मा के घर से पिस्टल एवं गोलू के घर से 02 लैपटॉप बरामद किया गया तथा गिरफ्तार दीपक पासवान द्वारा चोरी की गई कारतूस राजेश कुमार को बेच दिया था, जिसकी बरामदगी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।चोरी की गई आभूषण सहित दूकानदार कैलाश कु० सोनी को गिरफ्तार किया गया, इस कांड में मो० अफजल एवं जाकिर हुसैन को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका तथा शेष अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है इसको लेकर पृथ्वी कुमार,क्रांति शर्मा,राजेश कुमार, दीपक पासवान, कैलाश कु० सोनी, को गिरफ्तार कर लिया गया है।

छापेमारी के दौरान चोरी की गई पिस्टल-01 मैगजिन-01 लैपटॉप-02, मोबाइल-04 (01 चोरी की मोबाइल), चोरी की गई सोने की गला आभूषण चाँदी का सिक्का-01 नगद-1200 रू० बरामद किए गए हैं। यह जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने अपने कार्यालय में दी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp