भागलपुर में मनाया गया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी वर्ष शुभारंभ समारोह
भागलपुर:- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी वर्ष शुभारंभ समारोह नागेश्वर भवन भीखनपुर, भागलपुर में मनाया गया। समारोह के पूर्व पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गगनभेदी नारा के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस पार्टी कार्यालय से निकला, जो त्रिमूर्ति चौक भीखनपुर, गुमटी नंबर 1 होते हुए पुन: पार्टी कार्यालय पहुंचा । तत्पश्चात झंडा तोलन किया गया, झंडातोलन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव- सह- पूर्व सांसद का. नागेंद्रनाथ ओझा ने किया। इसके बाद पार्टी के तमाम शहीदों के स्मरण करते हुए सभी कम्युनिस्टो ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया।
समारोह का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव- सह – पूर्व सांसद कामरेड नागेंद्रनाथ ओझा ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 26 दिसंबर 1925 ई को कानपुर में हुई थी। इस वर्ष पार्टी शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर गयी हैं। जिस समय पार्टी की स्थापना हुई उस समय लड़ाई साम्राज्यवाद से थी। आज शताब्दी वर्ष में पार्टी की लड़ाई नव उदारवाद से है । नव उदारवादी व्यवस्था में वित्त पूंजी ने देश के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ा कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है। आजादी की लड़ाई में कम्युनिस्ट पार्टी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।आजादी की लड़ाई के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग करने वाला कम्युनिस्ट मौलाना हसरत मोहानी थे। कानपुर षड्यंत्र के, पेशावर षड्यंत्र केस कम्युनिस्ट पर ही चला । आजादी की लड़ाई की धारा जो भगत सिंह जैसे अमर शहीदों ने शुरू की थी, वही धारा कम्युनिस्ट पार्टी ने आगे बढ़ाया। आजादी के बाद भी समता मूलक समाज की स्थापना के लिए सामंतवाद और बैठ – बेगारी के खिलाफ आंदोलन किया। पार्टी हमेशा जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करती रही है । वर्तमान समय में देश दक्षिणपंथी साम्राज्यवाद की ओर आगे बढ़ी है ।भाजपा आरएसएस गठजोड़ की सरकार जन विरोधी कार्य कर रही है। शताब्दी वर्ष में हम संकल्प के साथ इस दक्षिणपंथी साम्राज्यवाद के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास के अवलोकन से हमें गर्व होता है कि कम्युनिस्ट पार्टी के लोग आजादी की लड़ाई में भाग लिया और उसके अनेकों साथी शहीद हो गये। भागलपुर जिला में भी कम्युनिस्ट पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है आरंभ से पार्टी सामंतवादी जोर जुलुम के खिलाफ लड़ती आ रही है । कम्युनिस्ट होना गर्व की बात है ।जो भी व्यक्ति जोर जुल्म के खिलाफ लड़ता है, वही कम्युनिस्ट है। आने वाले समय में पार्टी का महाअधिवेशन होना है। इस वर्ष पार्टी को जन आंदोलन का वर्ष के रूप मनाएंगे पार्टी को संघर्षमुख बनाएंगे ।
समारोह को पार्टी के जिला सचिव का देव कुमार यादव ,पूर्व जिला सचिव कां बालेश्वर गुप्ता ,aiyf के राज्य अध्यक्ष संजीत सुमन, पूर्व जिला पार्षद विकास भारती, निरंजन चौधरी, बलराम निराला, मनोहर शर्मा, छोटे लाल यादव, अनीता शर्मा, भोला यादव ने संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता कामरेड तुंगनाथ तिवारी ने किया।
इस अवसर पर राजकिशोर मंडल, अशोकयादव,राजेंद्रकुमारपप्पू ,महिकलाल यादव, रामदेव सिंह, गणेश सिंह, वकील मंडल, सिकंदर यादव, शिवचंद सिंह ,हिमांशु कुमार, परमानंद मंडल, सचिन कुमार, गोपाल राय, छात्र नेता संतोष कुमार ,अवधेश राय ,आदित्य राज अभिमन्यु मंडल मनोहर शर्मासहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.