बिहार दिवस 2025 की थीम “उन्नत बिहार – विकसित बिहार” को सार्थक बनाते हुए श्रम संसाधन विभाग ने गांधी मैदान में शानदार और उपयोगी स्टॉल लगाया है, जहां सरकारी योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारियां दी जा रही हैं।
विभाग के हाई-टेक स्टॉल ने खींचा ध्यान: बिहार दिवस 2025 के मौके पर श्रम संसाधन विभाग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) को टाटा टेक के सहयोग से विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) का लाइव मॉडल प्रदर्शित किया। इसके साथ ही रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), इलेक्ट्रिक व्हीकल, थ्री डी प्रिंटिंग और AR/VR तकनीक का प्रदर्शन किया गया।
युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उद्देश्य: गौरतलब है कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्देश्य बिहार के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।