मुखिया पर दुपट्टा खींचने का आरोप, तेजस्वी के विधायक ने कहा -अफसर मैडम दुपट्टा ओढ़ती ही नहीं

GridArt 20240804 154824150GridArt 20240804 154824150

बिहार विधानसभा के अंदर दूसरे नंबर की पार्टी वैसे तो यह दावा करती है कि वह महिलाओं का भी काफी सम्मान करते हैं। लेकिन,अब इस पार्टी के एक विधायक जी इसकी हकीकत बता रहे हैं कि वह महिलाओं का किस कदर इज्जत करते हैं। उनके इस बयान के बाद राजद विधायक के तरफ से दिए गए एक बयान को लेकर विवाद गहरा सकता है।

दरअसल, किशनगंज जिले में दीघर बैंक प्रखंड में तैनात महिला अंचलाधिकारी ने एक मुखिया पर संगीन आरोप लगाए थे। अब इस पूरे मामले में आरजेडी विधायक सऊद असरार ने एक बयान दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। राजद विधायक ने कहा कि मुखिया पर लगे केस को खत्म किया जाना चाहिए। सच तो यह है कि मैडम तो दुपट्टा ओढ़ती ही नहीं हैं।

राजद विधायक ने कहा, ‘पहली बात तो ये है कि वो मैडम दुपट्टा ओढ़ती ही नहीं हैं। उब उस दिन पता नहीं क्यों जानबूझ कर दुपट्टा लेकर आई हैं क्या? चूकि मैं ब्लॉक में था और मेरे साथ सारे मुखिया थे, तो मैंने उनको डांटा भी था और कहा था कि यहां आप लोगों को सम्मान दीजिए तो आपको सम्मान मिलेगा।’

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले अवैध खनन की सूचना मिलने पर एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया था। जिसके बाद महिला अंचलाधिकारी ने आरोप लगाया कि तुलसिया पंचायत के मुखिया ने ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाने को लेकर दबाव बनाया और गाली-गलौज तथा मारपीट की है। महिला अंचलाधिकारी का यह भी आरोप था कि मुखिया ने उनका दुपट्टा भी खींच लिया था। इस मामले में थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। अब इसी मामले में राजद विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है।

whatsapp