Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए: तेजस्वी यादव

ByKumar Aditya

मार्च 13, 2025
2025 1image 22 27 585635637tejasvi

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री को खुद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिहार की स्थिति काफी खराब हो गई है।

तेजस्वी यादव बुधवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरा में लूट हो रही है। नालंदा में लड़की के पैर में कील ठोककर हत्या कर दी गई। पुलिस अपराधियों को सजा नहीं दिलवा पा रही है।

उन्होंने कहा कि वे लालू प्रसाद का क्या नाम लेते हैं। लालू प्रसाद और नीतीश कुमार में कोई तुलना नहीं है। लालू प्रसाद ने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। वहीं, दरभंगा मेयर के बयान पर उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व-त्योहार हो सबको मिलजुल कर खुशी से उसे मनाना चाहिए। खुशियां बांटने से बढ़ती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *