हादसे में कार का एयरबैग खुलने से बच्चे की जान गई

20241226 135147

मुंबई (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के वाशी इलाके में दो कारों की टक्कर के बाद कार की अगली सीट पर बैठे छह वर्षीय बच्चे हर्ष मावजी अरेथिया की एयरबैग की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर रात एक कार डिवाइडर से टकरा गई। पीछे से आ रही अरेथिया की कार आगे वाली कार से टकरा गई। इसके बाद अरेथिया की कार का एयरबैग खुल गया। कार में आगे की सीट पर बैठा छह वर्षीय अरेथिया एयरबैग की चपेट में आकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद बच्चों को आगे की सीट पर बैठाने को लेकर सवाल भी खड़े हो गए हैं. क्योंकि आयु कम होने के कारण बच्चे का कद छोटा होता है. ऐसे में जब एयरबैग खुलता है तो छाती पर लगने के बजाय गर्दन पर लग जाता है. हर्ष मामले में भी यही हुआ और उसकी जान चली गई।

पूरे मामले को लेकर कार विशेषज्ञ इर्शाद सिद्दीकी का कहना है कि भारत में बच्चों के आगे की सीट पर बैठने को लेकर कोई कानून नहीं है. लेकिन विदेशों में बच्चों के कार में आगे बैठने पर रोक है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सीट बेल्ट लग जाए, उन्हें ही आगे बैठाना चाहिए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.