Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘बच्चा पढ़ाई करता, डीएम का झापड़ भी खाता, फिर भी नहीं मिलती नौकरी’- तेजस्वी का सरकार पर हमला

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2024
Tejashwi y

भागलपुर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत भागलपुर पहुंचे. कार्यक्रम के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर बरसे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री बताया. कहा कि मुख्यमंत्री अपने सीएम हाउस में कैद हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 दिसंबर को अचानक बीमार हो गये. उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं. मुख्यमंत्री को क्या बीमारी है, इसे नहीं बताया जा रहा है, जिस पर तेजस्वी ने तंज कसा.

“बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थके हुए हैं. उनके पास कोई विजन नहीं है, रिटायर्ड अधिकारियों के साथ बिहार सरकार चला रहे हैं. 4-5 लोगों ने मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया है. डबल इंजन की सरकार अपराध और भ्रष्टाचार में लगी हुई है.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

उम्र निकल जाएगी और नहीं मिलेगी नौकरी

गर्दनीबाग में बीपीएससी के अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सत्याग्रह कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने शनिवार की रात उनसे मुलाकात की थी. भागलपुर में उन्होंने छात्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मां-बाप पेट काटकर बच्चों को पढ़ाता है. बच्चा पढ़ाई भी करता है, लाठी भी खाता है और डीएम का झापड़ भी खाता है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी और जदयू वालों को वोट देंगे तो परीक्षा रद्द होगी, नौकरी नहीं मिलेगी और उम्र भी निकल जायेगी.

सीएम की यात्रा पर तंज

सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा निकालने वाले हैं. उनकी यात्रा पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि चाचा (नीतीश कुमार) को करोड़ों खर्च करना पड़ रहा है. एक तरफ कहते हैं बिहार गरीब राज्य है और यात्रा पर इतना खर्चा कर रहे हैं. तेजस्वी ने इस यात्रा को अधिकारी को लूट की छूट की यात्रा बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी के अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री उनसे संवाद नहीं करेंगे और जनता से संवाद करने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं.

बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग

तेजस्वी यादव ने बीपीएससी पीटी को रद्द कर दुबारा कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि एक सेंटर पर फिर से परीक्षा होगी, यह तो एक तरह से नॉर्मलाइज़ेशन ही हो गया. उन्होंने सरकार से मांग कि की फिर से परीक्षा हो. फेयर परीक्षा कराने की मांग की. साथ ही सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर इनको पेपर लीक किये बगैर परीक्षा लेने नहीं आता है तो मुझे बुला ले, बता देंगे कैसे होता है.

विजय सिन्हा को निकम्मा बताया

तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनसे बड़ा निकम्मा उपमुख्यमंत्री किसी ने नहीं देखा होगा. वो कहते हैं कि राजद के लोग पेपर लीक कराते हैं तो पकड़ो. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि पेपर लीक करने वालों को कौन पकड़ेगा. सरकार ही पकड़ेगी तो पकड़ो. सरकार के पास सीबीआई, ईडी, आईटी जैसी एजेंसी है इनसे पकड़वाओ.

महिलाओं को मिलेगा पैसा

इससे पहले तेजस्वी यादव ने टाउन हॉल में महिलाओं से संवाद स्थापित किया. कहा कि बिहार में अगर राजद गठबंधन की सरकार बनती है तो ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत 2500 रुपए प्रत्येक महीने महिलाओं को दिया जाएगा. 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा. वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन 400 से बढ़कर 1500 कर दिया जाएगा. साथ ही घरेलू सिलेंडर का दाम घटकर 500 कर दिया जाएगा. प्रत्येक परिवार को 6 से 7 हजार रुपये दी जाएगी.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading