पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में 7 महीने के बच्चे की हत्या कर दी. घर में डीजे पर बज रहे गाने को लेकर हुए विवाद में मां की गोद से छीनकर 7 माह के बच्चे को जमीन पर पटक दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक गांव छोड़कर फरार हो गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है.
डीजे विवाद में बच्चे की हत्या
घटना पूर्णिया जिले के रुपौली के डोभा मिलिक पंचायत के वार्ड नंबर 10 की है. परिजनों के मुताबिक बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल आया था. जहां शादी समारोह के दौरान डीजे पर बज रहे गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने मां की गोद से छीनकर 7 माह के बच्चे को जमीन पर पटक दिया. आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
“मेरी बेटी शादी में मेरे घर आई हुई थी. इसी क्रम में डीजे बजाने को लेकर गांव के ही रितु कुमार राम से झड़प हो गई. उसने मेरे नाती को उसकी मां की गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद युवक गांव छोड़कर फरार हो गया है.”- शंकर मंडल, मृतक बच्चे के नाना
तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा दिया है. रुपौली थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि बच्चे के नाना के लिखित बयान पर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
“घटना की जानकारी मिली है और बच्चे के परिजन के द्वारा मामले को दर्ज करवाया गया है. आरोपी युवक गांव छोड़कर फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.”- सूरज कुमार, थाना प्रभारी, रुपौली थाना