चावल विकास निदेशालय, पटना के द्वारा सोमवार (23.09.2024) को स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत ‘संबोधि पब्लिक स्कूल , आशियाना दीघा रोड, पटना के बच्चो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में चावल विकास निदेशालय निदेशक के डॉ. मान सिंह के साथ निदेशालय के सभी कर्मचारीगण एवं स्कूल के प्रधानाध्यापिका तथा शिक्षक उपस्थित रहें।
इस अवसर पर स्वच्छता क्वीज का आयोजन किया गया तथा बच्चों के बीच प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेतायों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गया।
इसके साथ ही साथ बच्चों ने कचरा मुक्त भारत के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया ।