बौंसी पुल से शीतला स्थान तक बंद रास्ता खुला
भागलपुर बौंसी पुल से मिरजानहाट शीतला स्थान चौक के बीच बंद किए गए रास्ते 11 दिन बाद बुधवार को खोल दिया गया। दुर्गापूजा के बाद भोलानाथ फ्लाईओवर का निर्माण काम शुरू होगा। क्षेत्र व रास्ते में जगह-जगह सजावट का काम किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी ने बुधवार को नाले का निर्माण भी बंद कर दिया। रास्ते में जमी गंदगी गुरुवार की सुबह साफ करा दी जाएगी। पोल और तार शिफ्ट करने का काम बौंसी पुल से पासीटोला तक पूरा कर लिया गया है। पासीटोला में ड्रेनेज निर्माण का काम कराया जा रहा है। भोलानाथ फ्लाइओवर के निर्माण से पहले जलापूर्ति पाइप को शिफ्ट किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सड़क के बीचोबीच बिछाए गए पाइप डेड हो चुके हैं।