Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बढ़ने लगी ठंड, अब होगी ठिठुरन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 25, 2024
cold wave in india sixteen nine 0 jpg

भागलपुर। बीते तीन दिनों से रात का पारा लगातार नीचे आ रहा है। वहीं पांच दिनों से लगातार नीचे आ रहा दिन का पारा मंगलवार को अचानक चढ़ गया। इससे मंगलवार का दिन सुहाना रहा तो वहीं दिन ढलने के साथ ही सर्द हवाओं ने डेरा डाल दिया। रात में ओस पड़ी तो सुबह में कोहरा घिर आया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अभी 27 दिसंबर तक दिन एवं रात का मौसम कमोबेश ऐसे ही रहेगा। दिन एवं रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहेगा। लेकिन 28-29 दिसंबर से रात में कनकनी बढ़ेगी तो ठंड के आगोश में दिन का मौसम आने लगेगा।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल, उपग्रहीय तस्वीर एवं अन्य मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि जिले में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक शुष्क पछुआ हवाओं का प्रवाह हो रहा है। वहीं 28 दिसंबर को सशक्त पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय एवं इसके आसपास के क्षेत्र में सक्रिय होगा। इससे इन क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। ऐसे में इन क्षेत्रों से आ रही पछुआ हवाएं अपने संग ठंड लेकर आएंगी। इससे 28 की रात या फिर 29 से मौसम बदलने लगेगा। दिन एवं रात के तापमान में गिरावट के साथ गलन बढ़ेगी। सुबह एवं शाम में कोहरा छाया रहेगा तो रात में ठिठुरन का राज रहेगा।

सामान्य से तीन डिग्री नीचे है अभी न्यूनतम तापमान

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जहां दिन का पारा मंगलवार को 0.3 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया तो वहीं रात का पारा एक डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे 84 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 72 प्रतिशत पर आ गई। जबकि बीते 24 घंटे में 3.6 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बहेगी।

तीन दिनों से लगातार नीचे आ रहा है रात का तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम

19 दिसंबर 26.7 11.8

20 दिसंबर 26.5 11.3

21 दिसंबर 26.4 11.7

22 दिसंबर 25.6 12.5

23 दिसंबर 25.1 11.9

24 दिसंबर 25.4 10.9

(तापमान संबंधी आंकड़ें भारतीय मौसम विभाग के अनुसार।)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *