Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन, रेणुका ग्लोबल स्कूल, सराय शाखा में 7वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

ByLuv Kush

मार्च 10, 2025
IMG 1893

रेणुका ग्लोबल स्कूल, सराय शाखा का सातवां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजद के पूर्व विधायक एवं राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष उदय मांझी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा विद्यालय की प्रशंसा की।

IMG 20250310 WA0002

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मीडिया एक्सपर्ट आनंद कौशल ने कहा कि बच्चे आज जो कला का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे यह तो स्पष्ट है कि इस स्कूल मे उन्हे सिर्फ पढ़ाई नहीं अन्य क्षेत्रों मे भी महारत हासिल करने कि प्रशिक्षण दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों इस तरह के अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित स्कूल मे छात्र निश्चित तौर पर अपने जीवन मे सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने विद्यालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास और व्यावहारिक ज्ञान के महत्व पर भी चर्चा की।

फाइनल परीक्षा में स्कूल में टॉप करने वाले छात्रों की सूची:

• किड्स और जूनियर सेक्शन: टॉपर 1 – आस्तिक, टॉपर 2 – परी, टॉपर 3 – रिया

• प्राइमरी सेक्शन: टॉपर 1 – आरिफ, टॉपर 2 – सिद्धि, टॉपर 3 – अनुष्का

विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र:

• प्ले और एनसी ग्रुप: आस्तिक, सृष्टि, इनायत

• LKG: रिया, हिमांशु, शानू

• UKG: परी, अनिकेत, परिधि

• कक्षा 1: आलिशा, राखी, कृष्णा

• कक्षा 2: सूरज, आर्यन

• कक्षा 3: सिद्धि, ऋचा, रिंकू

• कक्षा 4: आरिफ, अनुष्का, खुशी

• कक्षा 6: नव्या, रिया, आयुष

• कक्षा 7: आकांक्षा, तनु, अनु

IMG 20250310 WA0005

विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों की सूची इस प्रकार रही:

• प्रथम स्थान: अंकित, विनीत, शौरित, रिशु, हिमांशु

• द्वितीय स्थान: सूरज, नव्या, विनीत, राजकिशोर, आयन रज़ा

• तृतीय स्थान: हिमांशु, ऋचा, शानू, सुमित, साहिल

सभी प्रतिभागी छात्रों को मेडल, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्वास सिन्हा और गुलशन ने किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पलक, इनायत, आलिशा, अविनाश, आदित्य, शौर्य, नव्या, आकांक्षा, साक्षी समेत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने “मैंने पायल है छनकाई,” “ले जा ले जा रे,” “नन्हा मुन्ना राही हूँ,” “आई लव माय इंडिया” जैसे गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ब्रज बिहारी प्रसाद और सौरव जयपूरियार ने अपने सुरीले गानों से लोगों का खूब मनोरंजन किया।

IMG 20250310 WA0004

विद्यालय के प्रिंसिपल संदीप रंजन और विद्यालय प्रभारी ब्रज बिहारी प्रसाद ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इसके अलावा, विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और सहयोगियों – निभा, ज्योति, आंचल, आरती, नेहा, अलका, अजय, राहुल और अनीता देवी को भी सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथियों में सराय पैक्स के अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार, वार्ड सदस्य मोहम्मद साहिल, वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यालय सचिव अकबर इमाम, जिला समिति के पदाधिकारी महफूज आलम आदि उपस्थित रहे। समारोह को सफल बनाने मे संजीव कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, रेणु सिन्हा, शिल्पी सिन्हा, सुमन, आकांक्षा, दीनानाथ, लक्ष्मण माली, उदय मालाकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

IMG 20250310 WA0006

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *