राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए वाणिज्य कर विभाग ने तेज किया अभियान

IMG 2761IMG 2761

वित्तीय वर्ष 2024-25 के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य-कर आयुक्त-सह- सचिव संजय कुमार सिंह द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह की कार्य योजना पर कार्य करने हेतु अधिकारियों को विशेष निदेश दिये गये है। मुख्यालय द्वारा राजस्व संग्रहण के हर संभावित क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि सभी स्त्रोतों से कर की प्राप्ति इसी वित्तीय वर्ष में सुनिश्चित की जा सके।

राज्य-कर आयुक्त द्वारा बिहार के उन सभी अंचलों की पहचान की गयी है जहां मार्च के अंतिम सप्ताह में भी अधिक राजस्व प्राप्ति के अत्यधिक संभावनाएँ हैं। इन अंचलों में उनकी क्षमता के अनुरूप राजस्व संग्रहण को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यालय एवं प्रमंडल स्तर के आठ पदाधिकारियों की तैनाती करते हुए उन्हें निदेश दिया गया हैं की वे इन अंचलों एवं प्रमंडलों में राजस्व वृद्धि के सभी उपायों को करना सुनिश्चित करेंगे।

इस कार्य के लिए जहां प्रमंडल स्तर की जिम्मेवारी विशेष आयुक्त स्तर के पदाधिकारी को दी गयी है वहीं अंचल स्तर पर संयुक्त आयुक्त एवं उपायुक्त स्तर के पदाधिकारी लगाये गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी प्रमंडलीय आयुक्त (प्रशासन) को प्रतिदिन के कर संग्रहण कार्यों की कड़ी निगरानी के निदेश भी दिये गये हैं।

whatsapp