पंडाल में बिजली कनेक्शन को समिति ने दिया आवेदन
भागलपुर दुर्गा पूजा पर पंडालों में बिजली कनेक्शन के लिए अब तक बिजली कंपनी के कार्यालय में दो पूजा समितियों ने आवेदन दिया है। मोजाहिदपुर सब डिवीजन के सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अब तक खलीफाबाग स्थित दुर्गास्थान और हड़ियापट्टी से पूजा पंडाल के लिए कनेक्शन के लिए आवेदन आए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के सभी पंडालों में बिजली का कनेक्शन लेना जरूरी है।
सभी पंडालों के जिम्मेदार जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर रसीद कटवा लें। वहीं दुर्गा पूजा महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि पूजा पंडालों में बिजली के कनेक्शन के लिए चार जोन में शिविर लगाने की मांग की गई है।