पटना के मरीन ड्राइव का हाल : हथियार के साथ BIRTHDAY मनाने आये युवकों को भीड़ ने पकड़ा..

GridArt 20230718 221939488

खबर राजधानी पटना से है जहां हथियार के साथ बर्थडे मनाना महंगा पड़ गया और भीड़ में साहस दिखाते हुए हथियार के साथ आये युवकों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

पूरा मामला राजधानी पटना के मरीन ड्राइव है.स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस के लाख दावों के बावजूद मरीन ड्राइव पर असामाजिक तत्वों का उत्पात लगातार जारी है ।इसी क्रम में बीती देर रात एक बार फिर से मरीन ड्राइव पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आठ से 10 युवकों का ग्रुप हथियार के साथ बर्थडे पार्टी मनाने पहुँचा और ऐसी हरकत करने लगे जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी होने लगी.इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी,पर पुलिस को आने में विलंब हुई तो भीड़ ने साहस दिखाते हुए युवको को पकड़ लिया।

आरोपी युवक हथियार के भय दिखाकर भागने की कोशिश करने लगे पर भीड़ के सामने उनकी एक न चली..और थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची जिसके बाद उसने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया.इन युवकों के पास से एक कट्टा दो जिंदा कारतूस भी को बरामद किया गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.