Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तटबंध की स्थिति ठीक नहीं बांध टूटा तो होगी कार्रवाई : जिलाधिकारी

ByKumar Aditya

सितम्बर 30, 2024
FB IMG 1727665374679 jpg

कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर रविवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी चोरहर पहुंचे। उन्होंने चोरहर-भवनपुरा पुल से चोरहर गांव तक करीब 500 मीटर पैदल चलकर कोसी किनारे बने तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि तटबंध की स्थिति ठीक नहीं है और यदि बांध टूटा, तो कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने कहा कि कोसी पल-पल में अपना रूप बदलती है, इसलिए युद्धस्तर पर काम कराते हुए तटबंध को सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केवल 15-20 मजदूरों से काम नहीं चलेगा, कम से कम 100 मजदूरों को काम पर लगाया जाए। सूत्रों के अनुसार, डीएम के आगमन की खबर पर तटबंध मरम्मत कार्य आनन-फानन में शुरू किया गया, लेकिन डीएम ने कार्य की गति और मजदूरों की संख्या पर असंतोष जताया।