Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कांग्रेस प्रत्याशी ने टिकट दावेदार के सामने टेके घुटने, पैर पकड़कर मांगी माफी; वीडियो वायरल

ByKumar Aditya

नवम्बर 1, 2023
GridArt 20231101 223448673 scaled

राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच अलवर के राजगढ़ में एक रोचक वाकया देखना को मिला जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल मीणा ने रूठे नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए हाथ जोड़े और पैर भी पकड़े।

कार्यकर्ताओं के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए रो पड़े टिकट दावेदार

दरअसल, कांग्रेस ने राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से टिकट मांग रहे विधायक जोहरीलाल मीणा और स्थानीय नेता राहुल मीणा को दरकिनार कर हाल ही लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता मांगीलाल मीणा को टिकट दे दिया। इसके बाद कई दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए बैठे राहुल मीणा आज राजगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और रोने लग गए।

https://x.com/khushburawal2/status/1719721917610098950?s=20

पैर छूने से असहज हुए राहुल मीणा

इसके कुछ समय बाद बाद वहां कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे और रूठे राहुल मीणा और कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़ने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने टिकट दावेदार रहे राहुल के पैर भी पकड़े। अचानक पैर छूने से असहज हुए राहुल मीणा ने मांगीलाल का हाथ अपने पैर से हटा दिया। इसके बाद मांगीलाल मीणा ने वहां बैठे लोगों से कहा कि मुझे राहुल भाई समझ कर सहयोग करें और मुझसे कोई गलती हो गई तो माफ करें।

बता दें कि एक दिन पहले यहां से वर्तमान विधायक जोहरीलाल मीणा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *