छत्तीसगढ़ हमले जैसी थी साजिश! नक्सलियों ने पहाड़ की गुफा में छिपाया था विस्फोटक, जखीरा बरामद

IMG 9324

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गया में सुरक्षा बलों को उड़ाने की साजिश नक्सलियों ने रच रखी थी. सुरक्षा बलों की टीम ने छकरबंधा के जंगल में पहाड़ के समीप गुफा में बनाए गए मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसमें बड़े पैमाने पर लैंडमाइंस, प्रेशर आईईडी बनाने के उपकरण बरामद किए गए है.

गुफा में थी आईईडी बनाने की मिनी फैक्ट्री:नक्सलियों ने गुफा में लैंड माइंस, प्रेशर आईईडी समेत अन्य विस्फोटक बनाने की मिनी फैक्ट्री बना रखी थी. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ और बड़े पैमाने पर विस्फोटक बनाने वाले सामग्री की बरामद की हुई है. उपकरण इतने थे कि उसे गिनना भी मुश्किल हुआ जा रहा था.

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर रची जा रही थी साजिश:बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें सुरक्षा बल के कई जवान शहीद हो गए थे. इस तरह की घटना गया के छकरबंधा थाना क्षेत्र में भी रची जा रही थी. हालांकि छत्तीसगढ़ की घटना के बाद अलर्ट हुए सुरक्षा बलों ने लगातार यहां सर्च ऑपरेशन चला रखा था.

45 तरह के उपकरण बरामद: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 45 तरह के उपकरणों की बरामदगी की गई है. बरामद उपकरणों में 5 किलोग्राम के चार सिलेंडर, दो किलोग्राम के चार सिलेंडर, 12 किलोग्राम के चार प्रेशर को कूकर, 10 किलोग्राम के पांच प्रेशर कुकर, 10 किलोग्राम के स्टील कंटेनर, अल्युमिनियम कड़ाही, तराजू, टिफिन बम बनाने वाला उपकरण 44 पीस, टिन कटर 20 पीस, बिट ड्रिल 20 पीस, छेनी हथौड़ा बरामद किया गया है.