वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण जल्द होगा पूर्ण, भवन निर्माण विभाग के सचिव ने दिए आवश्यक निदेश
पटनाः भवन निर्माण विभाग, बिहार के सचिव कुमार रवि द्वारा आज सोमवार को वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने स्तूप परिसर में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और इसको लेकर आवश्यक निदेश दिया।
अंतिम चरण में है बुद्ध स्तूप का निर्माण कार्य
सचिव ने परिसर भ्रमण के दौरान बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप परिसर में कई स्थलों पर छोटे-छोटे कार्य कराने का निर्देश दिया, जिससे परिसर और सुंदर एवं मनमोहक लग सके। बुद्ध स्तूप का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। स्तूप में लगाए जाने वाले अंतिम 08 (की-स्टोन) पत्थरों में से 02 पत्थर लगाए जा चुके हैं। शेष बचे हुए की-स्टोन लगाने का कार्य अगले दो-तीन दिनों में पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने एजेंसी को यथाशीघ्र साफ-सफाई एवं फिनिशिंग का कार्य शुरू कराने का निदेश दिया। एजेंसी के द्वारा सचिव को बताया गया कि कार्य के साथ-साथ फिनिशिंग का कार्य भी चल रहा है। अगले वर्ष जनवरी 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। भगवान बुद्ध की प्रतिमा एवं स्मृति अवशेषों को रखने के लिए आवश्यक संरचना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
सचिव ने पूरे परिसर का किया भ्रमण
इसके पश्चात सचिव के द्वारा पूरे परिसर का भ्रमण किया गया। उन्होंने परिसर की सुंदरता बढ़ाने के लिए तालाब के किनारे अन्य जल संरचना में कुछ आवश्यक निर्माण कराने का निदेश दिया। साथ ही परिसर को मड स्तूप से भी जोड़ने का निदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का पूर्ण होने के बाद वैशाली में पर्यटन का नया केन्द्र विकसित होगा। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप लगभग 72.94 एकड़ में फैला है । परिसर में स्तूप, संग्रहालय ब्लॉक, आगंतुक केंद्र भवन, पुस्तकालय भवन एवं ध्यान केंद्र भवन, अतिथि गृह तथा एम्पी थियेटर एवं सर्विस एरिया का निर्माण कराया जाना है जिनमें से संग्रहालय एवं ओरिएंटेशन गैलरी, आगंतुक केंद्र, पुस्तकालय भवन एवं ध्यान केंद्र तथा अतिथि गृह का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
पर्यटन विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा यह स्थल
भगवान बुद्ध के स्मृति अवशेषों को रखने के लिए बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप बन रहा है। परिसर के लगभग 4309 वर्गमीटर में स्तूप का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण राजस्थान से लाए गए गुलाबी बलुआ पत्थर से किया जा रहा है। स्तूप के भूतल पर 2000 श्रद्धालुओं के बैठकर ध्यान करने के लिए एक विशाल हॉल का निर्माण किया गया है। स्तूप में रैम्प और तोरण द्वार भी हैं। वैशाली में बुद्ध सम्यक् दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप के बनने के उपरांत यहां देश-विदेश से पर्यटक पहुंचेगे और यह स्थल बौद्ध धर्मावलंबियों, इतिहास प्रेमियों एवं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। यह स्थल न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा बल्कि बिहार में पर्यटन विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस अवसर पर विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं अभियन्तागण उपस्थित थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.