बिहार में बक्सर जिला नगर स्थित गंगा सेतु पर वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ (Liquor Smuggling Racket Busted) कर एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त (Foreign liquor Seized) की गई है।
आगरा से दरभंगा की ओर जा रहा था कंटेनर
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कुल 1188 बोतलें (891.00 लीटर) विदेशी शराब और 24 बोतल (12.00 लीटर) बीयर बरामद की गई। तस्करी में इस्तेमाल किए गए कंटेनर के चालक को मौके से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। कंटेनर आगरा से दरभंगा की ओर जा रहा था।
उत्पाद अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद शराब की तस्करी की कोशिशें जारी रहती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और उत्पाद विभाग की पोस्ट पर नियमित जांच कर रही है और तस्करों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.