Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आगरा से दरभंगा की ओर जा रहा था कंटेनर, पुलिस ने वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर रुकवाया…अंदर का नजारा देखा तो फटी रह गईं आंखें

ByLuv Kush

मार्च 31, 2025
IMG 2866

बिहार में बक्सर जिला नगर स्थित गंगा सेतु पर वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ (Liquor Smuggling Racket Busted) कर एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त (Foreign liquor Seized) की गई है।

आगरा से दरभंगा की ओर जा रहा था कंटेनर

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कुल 1188 बोतलें (891.00 लीटर) विदेशी शराब और 24 बोतल (12.00 लीटर) बीयर बरामद की गई। तस्करी में इस्तेमाल किए गए कंटेनर के चालक को मौके से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। कंटेनर आगरा से दरभंगा की ओर जा रहा था।

उत्पाद अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद शराब की तस्करी की कोशिशें जारी रहती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और उत्पाद विभाग की पोस्ट पर नियमित जांच कर रही है और तस्करों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *