पटना। शिक्षा विभाग ने अपने आकस्मिकता निधि खाता को बंद करने का निर्णय लिया है। साथ ही इसको लेकर विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस खाते में राशि जमा नहीं किया जाना सुनिश्चत करें। मालूम हो कि पूर्व में विभाग ने पंचायत, प्रखंड, निगर निकाय और जिला परिषद के नियोजित शिक्षकों के वेतन मद तथा अन्य अव्यवहृत राशि को इस खाते में जमा करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया था।