देश को मिलेंगे 120 नये युवा सैन्य अफसर, गया ओटीए में कमांडेंट अवॉर्ड सेरेमनी, 8 को पासिंग आउट परेड

IMG 1497

गया ओटीए में कमांडेंट अवार्ड समारोह का हुआ आयोजन, प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कैडेट्स को किया गया सम्मानित

गया ओटीए परिसर में आज कमांडेंट अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में वैसे कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने अपने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। गया ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मिन्हास के द्वारा कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के मेडल से पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में यहां से पास आउट होने वाले ऑफिसर्स को शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि इस बार यहां पासिंग आउट परेड आगामी 8 जून को है। उसके पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले का आयोजन किया जाएगा। जिसमे बहादुर जवानों के द्वारा एक से बढ़कर एक रोमांचक करतब प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार गया ओटीए से 120 कैडेट्स पास आउट हो रहे हैं।

बताते चलें की गया ओटीए की स्थापना 2011 में की गई थी। यह अकादमी गया से बोधगया के रास्ते में स्थित है। यह एक प्री-कमीशन ट्रेनिंग (पीसीटी) स्कूल है, जिसकी लक्षित प्रशिक्षण क्षमता 750 कैडेट है। अकादमी का लक्ष्य जेंटलमैन कैडेट्स को भारतीय सेना के पेशेवर रूप से सक्षम कमीशन अधिकारी कैडर में शामिल होने के लिए तैयार करना है। जुलाई 2011 में 149 कैडेट्स के प्रशिक्षु अधिकारियों के पहले बैच ने अकादमी में प्रशिक्षण लिया।