Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“पहचान पूछकर मारने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा” — उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा बयान, कहा- आतंकियों को उसी की भाषा में मिलेगा जवाब

ByLuv Kush

अप्रैल 24, 2025
GridArt 20240608 125431374

पटना, 24 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे एक कायराना हरकत बताते हुए कहा कि “पहचान पूछकर गोली मारने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा।”

“सनातन की अस्मिता और भारत की एकता पर सीधा हमला”

बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “नाम पूछा गया, धर्म पूछा गया और फिर गोली चला दी गई। यह हमला किसी एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि भारत की सनातन संस्कृति और राष्ट्रीय एकता पर सीधा हमला है।” उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में पूरा देश और बिहार, पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

“भारत एकजुट है, आतंक को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब”

विजय सिन्हा ने कहा कि भारत आतंक के खिलाफ एकजुट है और इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा, “ऐसे कायराना कुकृत्य करने वालों को उसी की भाषा में जवाब मिलेगा।” उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की एजेंसियां और सेना इस हमले की गहराई से जांच कर रही हैं, और बहुत जल्द इसके पीछे शामिल आतंकियों और संगठनों की पहचान कर ली जाएगी।

“मनीष रंजन को श्रद्धांजलि, बिहार उनके परिवार के साथ”

इस आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के होनहार इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी मनीष रंजन को श्रद्धांजलि देते हुए विजय सिन्हा ने कहा, “मैं मनीष रंजन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में पूरा बिहार उनके परिवार के साथ खड़ा है।” उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना भी व्यक्त की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *