सच साबित हुआ देश का डर, आखिरकार वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हार्दिक पांड्या, क्यों नहीं कर पाए चोट से रिकवर?

GridArt 20231104 114946760

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है। देश को जिस बात का डर था, वही हुआ, ऑलराउंडर क्रिकेटर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आखिरकार विश्वकप से बाहर हो गए हैं। आईसीसी ने शनिवार 04 नवंबर की सुबह जानकारी दी कि टीम इंडिया की ओर से अब हार्दिक पांड्या विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेलेंगे। पांड्या की जगह अब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे। इसका मतलब है कि रविवार 05 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले मैच में पांड्या नहीं खेलेंगे।

पिछले महीने 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त हार्दिक पांड्या के बाएं पैर की एड़ी में चोट लगी थी। जिसके बाद से वह रिकवर नहीं कर पाए हैं। अब यहां सवाल ये उठता है कि आखिर हार्दिक पांड्या को चोट से रिकवर करने में इतना वक्त क्यों लग रहा है। हार्दिक पांड्या को पहले भी इस तरह के चोट लग चुके हैं।

बांग्लादेश मैच के दौरान अपनी गेंदबाजी पर स्ट्रेट ड्राइव को बचाते समय हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी। जिसके बाद वह तुरंत असहज दिखे और ओवर बीच में छोड़कर ही मैदान से बाहर चले गए थे। तब से हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में नहीं खेल पाए।

क्यों रिकवर नहीं कर पाए हार्दिक पांड्या?

हार्दिक पांड्या का पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेल के दौरान जब बाएं पैर की एड़ी मुड़ी थी, तो वह ग्राउंड में बैठ गए थे और लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे। लेकिन फिर भी चोट उस वक्त उतनी गंभीर नहीं लग रही थी। बीसीसीआई और टीम प्रबंधन इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि हार्दिक सेमीफाइनल से पहले फिट हो जाएंगे। लेकिन हार्दिक समय पर ठीक होने में विफल रहे हैं। हार्दिक पांड्या फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में इलाज करा रहे हैं।

शुरू में माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या की एड़ी में सिर्फ मोच आई है लेकिन जांच में पता चला कि लिगामेंट इंजरी है और ये गंभीर है। चूंकि यह ग्रेड 1 की चोट थी, जिसकी रिकवरी में आमतौर पर 10 से 15 दिनों का वक्त लगता है। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि हार्दिक को जो चोट लगी है, वो हमारी ज्यादा गंभीर है।

लिगामेंट इंजरी क्या होती है?

लिगामेंट शरीर के ज्वाइंट्स को जोड़ने वाले सॉफ्ट टिशूज होते हैं, ये घुटनों की स्थिरता को बनाए रखने और जोड़ों को ताकत देने में मदद करते हैं। सरल शब्दों में कहें तो लिगामेंट हड्डी को हड्डी से जोड़ता है। लिगामेंट में चोट लगने से चलने-दौड़ने में दिक्कत होती है।

पहले भी चोटों की वजह से बड़े मैच से बाहर हो चुके हैं हार्दिक पांड्या

इससे पहले एशिया कप-2018 में हार्दिक पांड्या के कमर में चोट लगी थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान अपने 5वें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या गेंद फेंकते ही जमीन पर गिर गए थे। गेंद फेंकते वक्त हार्दिक पांड्या की लोअर बैक में इंजरी हो गई थी। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर स्टेडियम से बाहर ले जाया गया था। इस चोट से ठीक होने में पांड्या को लगभग सालभर का वक्त लगा था।

 

अपनी इस चोट को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा भी था कि, जब उन्हें कमर में चोट लगी थी और स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया जा रहा था तो उन्हें लगा था कि उनका करियर खत्म हो चुका है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.