मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर के मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में देश का पहला हाइड्रोजन स्ट्रीट रेल (ट्राम) उत्पादन यूनिट स्थापित होगा। इसे लेकर उद्योग विभाग ने दिल्ली के संगम विहार के पिफोर ग्रुप के साथ करार किया है।
करार उद्योग विभाग और कंपनी के फाउंडर व सीईओ सुनील कुमार तिवारी के बीच हुआ है। अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया की एक-एक कंपनी इसका टेक्नोलॉजी पार्टनर है। करार उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी की मौजूदगी में हुआ है। सीईओ सुनील कुमार तिवारी और वाइस प्रेसीडेंट कुंदन तिवारी ने बताया कि ट्राम उत्पादन यूनिट करीब 18 महीने में स्थापित हो जाएगा। एक महीने में तीन बोगियों के तीन-तीन ट्राम का उत्पादन होगा। हाइड्रोजन ट्राम के लिए राजगीर में पहली रेलवे लाइन भी बिछाई जाएगी।
पहली डिलीवरी राजगीर को देनी है। इस यूनिट के लिए 20 एकड़ जमीन मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित है। उद्योग विभाग ने बियाडा को जमीन की जिम्मेदारी सौंपी है। सीईओ सुनील कुमार तिवारी साहेगबंज और वाइस प्रेसीडेंट कुंदन कुमार मोतीपुर के रहने वाले हैं।