भागलपुर : नाथनगर थाना की गश्ती पुलिस ने सोमवार सुबह 11 बजे एक बंगाल नंबर की संदिग्ध कार को जांच करने के लिए दोगच्छी बायपास के पास रोका। कार में बैठे एक प्रेमी जोड़े से कार के असल दस्तावेज की मांग पुलिस ने की तो युवक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सवार युवक ने बासुकीनाथ जाने की बात बताकर अपने बहनोई से गाड़ी मांगी थी। पुलिस ने गाड़ी मालिक को थाने पर बुलाया। नगर डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि कार के पेपर को देखकर उसे नाथनगर पुलिस द्वारा छोड़ा गया है। लड़का लड़की दोनों बालिग थे।
भागलपुर : कार पर घूम रहे प्रेमी जोड़े को पीआर पर छोड़ा


Related Post
Recent Posts