Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

NDA की सरकार में बदमाशों के हौसले बुलंद: बिल्डर से मांगी 20 लाख की रंगदारी, कहा- चार दिन में पैसे नहीं दिए तो जान से जाओगे

GridArt 20240204 152741350

बिहार में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस और सरकार को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक बिल्डर को फोन कर उससे 20 लाख रुपए की रंगदारी की डिमांड की है। बदमाशों ने बिल्डर को चार दिन का समय दिया है और कहा है कि चार दिन में पैसे नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।

दरअसल, बदमाशों ने एक निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक सह बिल्डर सुमित कुमार को बीते दो फरवरी को फोन किया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया। इस दौरान कथित एसडीओ ने सुमित सिंह से बीस लाख रुपए की डिमांड कर दी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है।

शास्त्रीनाग थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित बिल्डर सुमित सिंह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। पीड़ित बिल्डर के बयान पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। उधर, बिल्डर और उसका पूरा परिवार इस घटना के बाद खौफ में है।