प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्रयागराज समेत वाराणसी, अयोध्या के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन लोगों से भरे हुए हैं। इसी बीच वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है।
यहां से चलने वाली प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में जब काफी भीड़ भर गई और बैठने या खड़े होने की ट्रेन में जगह नहीं बची तो यात्रियों ने रेल इंजन पर ही कब्जा कर लिया।
ये नजारा देख मौके पर RPF के जवान पहुंच गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत के साथ खींच-खींचकर एक-एक यात्रियों को रेल इंजन से बाहर निकाला। तब जाकर लोको पायलट को खुद बैठने की जगह मिली और ट्रेन सफर के लिए आगे बढ़ी।
महाकुंभ के तीन शाही स्नान भले ही खत्म हो गए हो, लेकिन प्रयाग पहुंचने के लिए भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसका असर और दबाव को रेलवे स्टेशनों पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। शनिवार रात लगभग 1:30 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन खड़ी थी। तब ज्यादा भीड़ की वजह से रेल यात्रियों ने रेल इंजन पर ही कब्जा कर लिया।
ट्रेन चलने के पहले जब लोको पायलट वहां पहुंचा तब भी रेल यात्रियों ने दरवाजा तक नहीं खोला। तब उसे मजबूरी में आकर RPF के जवानों को बुलवाना पड़ा। RPF के जवानों ने भी यात्रियों से अपील की कि वह रेल इंजन से बाहर आ जाए। मगर कोई नहीं आया। इसके बाद RPF के जवानों ने रेल इंजन से एक-एक यात्री को खींच-खींचकर बाहर निकाला।
इस दौरान एक यात्री को तो जवानों ने थप्पड़ भी मार दिया। तब जाकर लोग रेल इंजन से बाहर निकले और लोको पायरल ने ट्रेन संभाली और आगे बढ़ाई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.