सामने आ गई तारीख! इस दिन से शुरू हो जाएगा पटना मेट्रो, काम का लगातार जायजा ले रहे CM नीतीश

IMG 1968IMG 1968

विधानसभा चुनाव से पहले पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजधानी पटना मेट्रो की पहले चरण की सेवा 15 अगस्त से शुरू होने जा रही है. पहले चरण में मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल होते हुए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक का 6.01 किमी का ट्रैक शामिल होगा. जिसका निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है.

मेट्रो रेल परियोजना का सीएम ने किया निरीक्षण:मंगलवार दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के विभिन्न निर्माण स्थलों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्ययोजना के अनुरूप निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए. निरीक्षण के दौरान सीएम ने गांधी मैदान, पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय के समीप मेट्रो निर्माण कार्यों की प्रगति को भी देखा.

पटना को मिलेगी विश्व स्तरीय मेट्रो सुविधा: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को 27 फरवरी 2019 को स्वीकृति मिली थी, जिसके तहत 31.9 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर कुल 24 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इस परियोजना को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा लागू किया जा रहा है, जबकि इसकी निगरानी नगर विकास एवं आवास विभाग कर रहा है.
पटना स्टेशन तक पहुंची भूमिगत मेट्रो लाइन: बता दें कि भूमिगत मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्टेशन से टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया जो आकाशवाणी भूमिगत स्टेशन होते हुए पटना स्टेशन तक पहुंच चुकी है.
Related Post
Recent Posts
whatsapp