पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं इंस्टॉलमेंट डेट को लेकर बहुत बड़ी घोषणा सरकार ने की है जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। यदि आप पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं तो ऐसे में आपको 17वी इंस्टॉलमेंट का जरूर इंतजार होगा।
लेकिन अभी सरकार ने यह नहीं बताया है कि किस दिन 17वी किस्त जारी की जाएगी। बता दें इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को 16 किस्त का लाभ दिया जा चुका है। अब सरकार 17वीं किस्त को जारी करने की तैयारी में लगी हुई है।
आप यदि देश के एक किसान हैं और आप पीएम सम्मान निधि योजना के तहत सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता लेते हैं। ऐसे में आपको 17वीं किस्त के रिलीज होने की तिथि के बारे में पता होना चाहिए। तो सारी जानकारी पाने हेतु हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ें और इसमें जानें पीएम किसान 17वीं इंस्टॉलमेंट डेट से संबंधित पूरी डिटेल।
पीएम किसान योजना के माध्यम से देशभर के करोड़ों किसानों को वित्तीय मदद पहुंचाई जाती है। ऐसे में जब लाभार्थी किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिल चुका है तो वे जानना चाहते हैं कि 17वीं किस्त आखिर कब तक आएगी। परंतु इसके बारे में कोई भी जानकारी अभी सरकार ने नहीं दी है।
लेकिन अगर हम नियम देखें तो हर 4 महीने में सरकार पीएम किसान सम्मान योजना के तहत इंस्टॉलमेंट जारी करती है। इस तरह से 16वीं किस्त फरवरी के महीने में सफलतापूर्वक जारी की जा चुकी है। तो संभावना है कि इस योजना की 17वीं किस्त जून के अंत तक या जुलाई के महीने की शुरुआत तक आ सकती है।
पीएम किसान योजना के तहत 16वीं किस्त हो चुकी है रिलीज
पीएम किसान की 16वीं किस्त सरकार ने 28 जनवरी 2024 को जारी की थी। इसके माध्यम से करीब 9 करोड़ से भी अधिक किसानों को किस्त का फायदा प्रदान किया गया था। इसके लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए पैसे जारी किए थे।
अब 16वी किस्त की राशि प्राप्त करने के बाद सभी किसान 17वीं किस्त का इंतजार देख रहे हैं। पर अभी तक इसके बारे में कोई भी सरकारी सूचना नहीं आई है जिसके कारण 17वीं किस्त कब तक आएगी कुछ नहीं कहा जा सकता।
पीएम किसान 17वीं इंस्टॉलमेंट के फायदे
जैसा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और यहां पर किसानों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। इसी वजह से सरकार आए दिन कोई ना कोई कल्याणकारी योजनाएं किसानों के लिए आरंभ करती है जिनमें से पीएम किसान योजना भी एक है। योजना के माध्यम से जो जरूरतमंद और गरीब वर्ग के किसान हैं उन्हें हर 4 महीने में 2000 रूपए की राशि बैंक में भेजी जाती है।
मतलब पूरे साल में किसानों को 6000 रुपए की राशि का लाभ दिया जाता है। तो यदि हम इस योजना के फायदे की बात करें तो गरीब किसानों के लिए दैनिक ज़रूरतें पूरी करना बहुत आसान हो जाता है। इससे उनका आर्थिक विकास और सामाजिक विकास होने में सहायता मिलती है।
पीएम किसान 17वीं इंस्टॉलमेंट से पहले करें यह महत्वपूर्ण काम
अगर आप यह चाहते हैं कि पीएम किसान 17वी किस्त का लाभ आपको बिना किसी कठिनाई का सामना किए मिल जाए, तो इसके लिए आपको अपना ई-केवाईसी अवश्य करवाना चाहिए। इसके अलावा आपको अपना भू-सत्यवान भी करवाना बहुत आवश्यक है।
यदि आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो इस काम को भी आप आज ही तुरंत कर लें। अगर आप यह काम नहीं करते हैं तो ऐसे में आप 17वी किस्त का लाभ लेने से वंचित हो सकते हैं।
पीएम किसान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?
यदि आप पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं और आप यह जानकारी हासिल करना चाहते हैं कि आपको 17वीं किस्त का फायदा मिल पाएगा या नहीं तो, इसके लिए आपको स्टेटस चेक करना होगा जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है-
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ को ओपन कर लीजिए।
- यहां पर आपको मेन पेज पर ही बेनिफिशियरी स्टेटस दिखाई दे जाएगा उसके ऊपर आप क्लिक कर दीजिए।
- इतना करने के पश्चात फिर आप या तो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करिए या फिर आप अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कर सकते हैं।
- आपके सामने अब आपकी जो स्क्रीन है उस पर एक कैप्चा कोड दर्ज करने के लिए आएगा आप उसको कॉलम में भर दीजिए।
- यहां पर आपको सबमिट वाला जो बटन दिखाई दे रहा है आप उसको क्लिक कर दीजिए।
- इतना करते ही आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस खुल जाएगा।
- आपको अपना स्टेटस जानने के लिए यह देखना है कि ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के ठीक आगे यस लिखा हुआ या फिर नो लिखा है।
- यदि इन तीनों विकल्पों के सामने यस लिखा हुआ दिखाई दे रहा है तो आपको 17वीं किस्त का लाभ अवश्य दिया जाएगा।
- लेकिन अगर तीनों के आगे नो लिखा हुआ है तो इसका अर्थ है कि आपको किस्त से वंचित किया जा सकता है।
पीएम किसान 17वीं इंस्टॉलमेंट डेट बारे में फिलहाल अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं आई है। उम्मीद है कि जून- जुलाई के दौरान आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है। इस दौरान हम सभी बेनेफिशरी किसानों को यही सलाह देना चाहते हैं कि वे ई-केवाईसी से संबंधित सारे चरण पूरे कर लें। ताकि जब पीएम किसान की 17वीं किस्त आए तो आपको वंचित ना रहना पड़े।