राम मंदिर में रामलला के विराजने की तारीख आई सामने; PM मोदी निभाएंगे स्पेशल रोल, भेजा गया न्योता

GridArt 20230911 152341340

राम मंदिर में रामलाल के विराजने की तारीख सामने आई है। यह दुनियाभर के रामभक्तों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अयोध्या में राम दर्शन करने का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला को विराजमान करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। उन्हें इसके लिए स्पेशली बुलाया गया है और वे रामलला की स्थापना में अहम भूमिका निभाएंगे।

जनवरी 2024 में मिली शुभ तारीख

सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर में रामलला की स्थापना की शुभ तारीख जनवरी 2024 में मिली है। मकर संक्रांति पर 25 जनवरी तक का मुहूर्त बेहद शुभ है। विद्वान पंडितों ने उन दिनों में 3 शुभ मुहूर्त निकाले हैं। 22 जनवरी की तारीख स्थापना के लिए शुभ मानी जा रही है। पंडितों के अनुसार, 22 जनवरी को पुष्प नक्षत्र के साथ अभिजीत मुहूर्त बन रहा है। ऐसे में 22 जनवरी बेहद शुभ दिन रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया न्योता

राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर में रामलला की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी गई है। भवन निर्माण समिति, विश्व हिन्दू परिषद और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की बैठकों का दौर जारी है। जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दे दिया गया है। हालांकि अभी PMO से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन 3 महीने पहले ही उन्हें न्योता भेज दिया गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.