भागलपुर : प्राइवेट क्लिनिक में नहीं थम रहा मरीजों के मौत का शीलशीला। इसी बीच जिला के दीप प्रभा सिनेमा हॉल के नजदीक के के नर्सिंग होम में मरीजों के मरने का मामला प्रकाश में आया है.जिसमें मृतक के पुत्र मनीष कुमार क्लिनिक के मालिक, और डॉ पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया कि आज तकरीबन 12 बजे हम अपने पापा को दिखाने के लिए के के नर्सिंग होम लाए थे.वहीं यहां पर मौजूद कर्मियों द्वारा जैसे जैसे बताया गया.
वैसे वैसे हम पैसों का इंतजाम करते हुए .यहां तकरीबन 2,60,000 रुपये जमा करवाया गया. हम लोग सूद पर पैसे उठाकर अपने जन्मदाता भगवान को बचाने के लिए जमा किए .लेकिन यहां मौजूद कर्मियों द्वारा मेरे पिता जी की हत्या कर दिया गया.वहीं सबसे बरी बात यह है. कि सीनियर डॉ ऑन वीडियो कॉलिंग के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था.डॉ यहां कोई मौजूद नहीं थे. सीनियर डॉ कलकत्ता से ही इलाज कर रहे थे. जब परिजन द्वारा हल्ला मचाया गया.
तो वहां के स्थानीय प्रशासन को हॉस्पिटल प्रबंधक के द्वारा सूचना दी गई कि मृतक मरीजों के परिजन यहां उपद्रव मचा रहा है. वहीं जोगशर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ सिविल ड्रेस में हॉस्पिटल में पहुच कर पहले स्थल का निरीक्षण किया. उसके उपरांत थाना अध्यक्ष और परिजन के द्वारा पहले मामला का सेटलमेंट करने का भरपूर प्रयास किया गया. लेकिन जब मामला सेटलमेंट की बात नहीं बनी तो थाना प्रभारी कमरे के गुप्त दरवाजा होते हुए बाहर निकल गए. वही जब परिजनों द्वारा भी सेटलमेंट नहीं हुआ तो परिजन बाहर निकल कर हो हंगामा करने लगे तभी नीचे से तभी हल्ला गुल्ला को सुनते देखते हुए नीचे से SHO आकर परिजन को नीचे बाहर ले जाया गया .मृतक जगदीशपुर थाना के बलुआचक का रहने वाला बताया गया.वहीं अस्पताल प्रबंधक और वहां मौजूद डॉक्टर द्वारा बताए बताया गया. जितने भी इन लोगों के द्वारा आरोप लगाया गया है. वह असत्य और निराधार है. ना तो इन लोगों से इतनी मोटी रकम ही ली गई है. इनकी ट्रीटमेंट लगातार इनकी अच्छी तरीके से किया जा रहा था.इनसे मात्र अभी तक 35,000 रुपए ही लिए गए हैं. वही हम आपको बता दें कि इस नर्सिंग होम में यह कोई पहली घटनाएं नहीं है.बलकि इनके पूर्वी यहां पर ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं.