Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“एक देश,एक चुनाव” का फैसला गरीबों और दलितों के लिए अच्छा : मंत्री संतोष कुमार सुमन

ByRajkumar Raju

सितम्बर 19, 2024
santosh kumar suman jpg

 हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने केंद्रीय कैबिनेट के ‘एक देश,एक चुनाव’ संबंधी फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम गरीब और दलित मतदाताओं को राहत देने वाला है। उन्होंने कहा कि पूरे देश का हर समय चुनावी मोड में रहना विकास की लय तोड़ता है और खजाने पर अनावश्यक बोझ डालता है।

डॉक्टर सुमन ने कहा कि जब तक केंद्र और राज्यों में कांग्रेस की सरकारें होती थीं, तब तक लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव  एक साथ होते थे। आज यही कांग्रेस पुरानी परम्परा लौटाने वाला कानून बनाने का विरोध कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने दलित समाज से आने वाले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट स्वीकार कर ली है और इस संबंध में संसद के अगले सत्र में बिल पेश किया जाएगा। यह काम, जितना जल्दी हो, उतना हितकर है।